वनडे सीरीज के लिए खेल मंत्री ने श्रीलंकाई टीम को भारत आने से रोका, जानिए क्यों?

10 दिसंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने 9 खिलाड़ियों को भारत आने से रोक दिया है। श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा टीम के चयन से खुश नहीं थे। जयसेकरा के मुताबिक उनसे बिना पूछे टीम को रवाना कर दिया गया था जबकि एक खिलाड़ी को लेकर चयन में अभी भी दिक्कत थी। 1973 का एक कानून श्रीलंका के खेल मंत्री को यह अधिकार

देता है कि वह मुकाबले से पहले राष्ट्रीय टीम को बदल सकता है। तिशारा परेरा की अगुआई में वनडे टीम के 9 खिलाड़ियों को जाने से रोक दिया गया, जिनका चयन पिछले हफ्ते ही किया गया था। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी लकमल को उल्टी हुई जहां बाकि खिलाड़ी मास्क पहन कर खेलें।

और पढ़ें