Spanish Women in Jharkhand: स्पेनिश महिला (spanish women) से सामूहिक दुष्कर्म मामले (spanish woman case) में 04 मार्च को झारखंड (jharkhand) के दुमका में उपायुक्त द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के पति को 10 लाख रुपये का मुआवजा सौंपा गया. पीड़िता के पति (spanish couple in india) ने कहा, ”तेजी से जांच के लिए धन्यवाद।” उपायुक्त अंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि हमने मामले में तेजी से जांच की। जिला प्रशासन की ओर से हम उन्हें मदद मुहैया करा रहे हैं। पीड़ित (spanish women) मुआवजा योजना के तहत हमने उन्हेंं 10 लाख रुपये दिए हैं। हम त्वरित सुनवाई और आरोपियों की सजा के लिए प्रयास करेंगे।
