Spanish Woman Case: पुलिस (jharkhand police) ने कहा कि 28 वर्षीय महिला (spanish women) के साथ राज्य की राजधानी रांची (ranchi) से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जब वह (spanish girl) अपने पति के साथ एक तंबू में रात बिता रही थी। इंडियन एक्सप्रेस (the indian express) ने बताया कि महिला (spanish women news) का बयान 2 मार्च को सुबह 2.05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्ज किया गया था, और आईपीसी की धारा 376 डी (गैंगरेप) और 395 (डकैती) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।