जब राजेश खन्ना से चुनाव के साथ दोस्ती भी हार गए शत्रुघ्न सिन्हा, ‘काका’ जीवन भर रहे नाराज

दोनों सितारों के चुनाव मैदान में उतरने से पूरी दिल्ली सिनेमाई हो गई थी. दोनों ही सितारों के खामोश और आई हेट टियर पुष्पा जैसे फिल्मी डॉयलॉग दिल्ली में गूंज रहे थे। इसी दौरान शॉटगन के मुंह से ऐसी बात निकल गई गई कि राजेश खन्ना ने फिर कभी शत्रुघ्न से बात तक नहीं की। दरअसल शत्रुघन ने राजेश खन्ना को मदारी कह दिया था। राजेश चुनाव जीत गए और

शत्रुघन सिन्हा ने उनसे माफी भी मांग ली थी लेकिन राजेश ने उन्हें माफ नहीं किया।

और पढ़ें