रूस-यूक्रेन विवाद ने एक बार फिर दुनिया का शक्ति संतुलन रूस की तरफ झुका दिया है और इसके साथ ही रशियन प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन बन गये हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली पुरुष…ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका और नाटो मिलकर भी पुतिन के तीखे तेवरों की धार धीमी तक नहीं कर पा रहा है। ये वही व्लादिमीर पुतिन हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत USSR की खुफिया एजेंसी केजीबी से की…और आज क्रेमलिन की कुर्सी पर काबिज हैं…