Rinku Singh Priya Saroj Engagement: Lucknow में क्रिकेट-सियासत का संगम, Akhilesh समेत कई VVIPs! क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज लखनऊ के एक होटल में हो गई। इस समारोह में सगाई, बरक्षा और गोदभराई की रस्में शामिल हैं, जिसका मुहूर्त दोपहर साढ़े बारह बजे से चार बजे तक हुई।