Russian Luna-25 Crash: रूस का महत्वाकांक्षी मून मिशन लूना-25 (Luna-25 Moon Mission) फेल हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने रविवार को बताया कि लूना-25 अंतरिक्ष यान इच्छित कक्षा की बजाय अनियंत्रित कक्षा में चले जाने के बाद चंद्रमा से टकराकर नष्ट हो गया.
