राजस्थान मर्डर के बाद, आरोपी शंभू लाल रेगर की पत्नी सीता रेगर सहमी हुई नजरें झुकाई बैठी हुई है। सीता रेगर का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसके पति ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है। सीता कहती हैं, ‘ वो बेरोजगार है, ज्यादातर वक्त गांजा पीता रहता है और घुमता रहता है मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह हत्या कर सकता है।