हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया और उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया। राजा हत्याकांड में गिरफ्तार तीन लोगों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने इन्हें सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया। वहीं सोनम को भी पुलिस मेघालय के लिए साथ लेकर रवाना हो चुकी है।