राहुल गांधी के मोदी पर दिए बयान की भाजपा ने जमकर आलोचना की; राहुल ने कहा था- “पीएम मोदी मोदी जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं”

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर चलाई गई सर्जिकल स्ट्राइक पर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान की भाजपा ने जमकर आलोचना की। भाजपा के प्रवक्ता

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल ने जिस अंदाज़ में पीएम मोदी पर हमला किया, वो निंदनीय है। सर्जिल स्ट्राइक पर पूरा देश पीएम के साथ है। लेकिन कांग्रेस को यह सब अच्छा नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष हताशा छिपाने के लिए निचले स्तर की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुरूवार को राहुल गांधी ने किसान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में यह सब कहा था। इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ की थी कि ढाई सालों में पहली बार पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है।

और पढ़ें