Punjab Flood Update: पंजाब में लगातार बारिश और उफनती नदियों ने तबाही मचा दी है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं और हजारों लोग जरूरी सामान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब में सारे लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और जैसे तैसे अपने दिन काट रहे हैं। पंजाब में बाढ़ का हाल देखने के लिए जनसत्ता भी ग्राउंड पर पहुंचा और पाया कि कैसे लोग यहां मजबूरी में जीवन काट रहे हैं। फसलें खराब हो चुकी हैं, घर डूब चुके हैं और कई लोग मर भी चुके हैं, ऐसे देखिए अमृतसर से सटे अजनाला में कैसे जीवन बिता रहे हैं लोग।