Manohar Lal Dhakad Viral Video: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के छह दिन बाद रविवार को भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस धाकड़ को एक्सप्रेसवे पर लेकर गई, जहां घटना स्थल का मुआयना कर पूरे मामले को समझने की कोशिश की गई। अब प्रशासन इस दिशा में भी जांच कर रहा है कि यह वीडियो किस मकसद से बनाया गया और उसे सार्वजनिक करने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे।