PM Modi US Visit: अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीयों की दूसरी खेफ को 16 या 17 फरवरी को फिर से भारत भेजा जाएगा. पीएम मोदी-ट्रंप की बैठक में इमिग्रेशन और शुल्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. अवैध अप्रवास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं, अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। लेकिन यह हमारे लिए यहीं तक सीमित नहीं है।
इस बैठक में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और इमिग्रेशन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगा था कि उसने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से भारत भेजा. पिछले सप्ताह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हो.
In this meeting, PM Modi and Donald Trump may broadly focus on enhancing cooperation between the two countries in areas such as trade, investment, energy, defense, technology, and immigration. The Trump administration had faced allegations of deporting 104 Indians in handcuffs and shackles on a military aircraft. Last week, External Affairs Minister S. Jaishankar informed Parliament that India is in touch with the U.S. to ensure that deported Indians are not subjected to any kind of mistreatment.
President Trump Holds Bilateral Meeting with PM Modi |India |USA |Tariff| Immigration |America