इस साल के आखिर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे और भारत की तरफ से सभा को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की ओर से हाल ही में वक्ताओं की जो नई सूची जारी की गई है, उसमें पीएम मोदी का नाम नहीं है। जबकि जुलाई में आई पुरानी लिस्ट में उनका नाम था और उन्हें 26 सितंबर को बोलना था। अब उस जगह 27 सितंबर को विदेश मंत्री जयशंकर बोलेंगे।