PM Modi Meets Tulsi Gabbard: एक समय डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) पर सख्त बयान देने वाली तुलसी गबार्ड (tulsi gabbard) अब उनकी टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। ट्रंप ने उन्हें Director of National Intelligence के पद के लिए चुना है, जो CIA, FBI और NSA जैसी एजेंसियों को ओवरसी करता है। अमेरिका पहुंचने के बाद PM Modi ने वॉशिंगटन डीसी (pm modi washington dc) में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (pm modi meets tulsi gabbard) से मुलाकात की। आज उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) की यह उनसे पहली मुलाकात होगी। एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे। देखें वीडियो और जानें कौन ट्रम्प की नई सलहाकार