Parliament Winter Session 2025 : शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही पूरी तरह बर्बाद हो गई क्योंकि विपक्ष ने चुनावी नामावली के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर पूर्ण चर्चा की मांग नहीं छोड़ी। सोमवार को गतिरोध के बावजूद दूसरे दिन दोनों पक्षों ने अपना तेवर कुछ नरम किया है, जिससे उम्मीद जगी है कि अब चर्चा आगे बढ़ सकती है।मंगलवार को भी संसद परिसर के बाहर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दोहराया कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर बहस के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन विपक्ष को समय-सीमा या शर्तें थोपने से बचना चाहिए…
