राज्यसभा सांसद Manoj Jha ने संचार साथी ऐप को “सरकार का साथी” बताते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बहुमत में होने के बावजूद इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि नागरिकों की जासूसी करने वाला ऐप ला रही है। यह ऐप पेगासस से भी आगे की जासूसी करेगा और “पेगासस के पिताजी” साबित होगा। झा ने पूछा कि दुनिया के कितने लोकतांत्रिक देशों में ऐसा ऐप है? सिर्फ रूस जैसे देशों में ही ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि रोजगार, सामाजिक सौहार्दर्य, आय असमानता जैसे मुद्दों पर सरकार चुप है, लेकिन नागरिकों के फोन में झांकने के लिए बेताब है। यह सरकार की गलत प्राथमिकताओं को दिखाता है।
