Parliament Security Breach: संसद भवन (sansad bhavan) में घुसकर कलर स्मोक (lok sabha tear gas) छोड़ने वाला सागर शर्मा (sagar sharma) इंटरनेट मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहता था। सागर (sagar sharma) के दिल्ली में पकड़े जाने की सूचना पर बुधवार शाम उसके घर पर आस पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मानक नगर थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह और आलमबाग समेत कई थानों का पुलिस बल और खुफिया एजेंसियां पहुंच गई। पूछताछ में पता चला था कि वह अपने दोस्त के घर दिल्ली जा रहा है. इसके अलावा उसने कुछ नहीं बताया था कि वह संसद भवन (parliament attack) जाएगा या कुछ करेगा. जब खबरें आईं तब उन्हें पता चला कि सागर ने संसद भवन (sansad security breach) में कूद कर हंगामा कर दिया है. नाना जगदीश शर्मा ने यह भी बताया कि सागर (sagar sharma) के पिता का नाम रोशन शर्मा और मां का नाम रानी शर्मा है. पिता रोशन शर्मा कारपेंटर का काम करते हैं, लखनऊ में ही हैं. उन्होंने बताया कि सागर शर्मा की उम्र 25 साल है.