Parbhani Hinsa News: महाराष्ट्र (maharashtra) के परभणी में 10 दिसंबर को संविधान की प्रतिकृति तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई थी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (post mortem report) में मौत की वजह ‘शरीर पर कई चोटों के कारण शॉक’ बताई गई है। परिवार और स्थानीय नेताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।”
#parbhaninews #devendrafadnavis #parbhaniviolence #maharashtranews