OYO New Rules: ट्रैवल बुकिंग कंपनी OYO ने रविवार को अपनी चेक-इन पॉलिसी (oyo check in policy) में बड़ा बदलाव किया है……। अब कपल्स को होटल में चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा……। यह नई पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की गई बुकिंग पर लागू होगी…। फिलहाल, यह नियम मेरठ में ट्रायल के तौर पर लागू किया गया है….। अब ऐसे में सवाल उठता है कि ओयो…., जो अपनी सस्ती दरों और अनमैरिड कपल्स के लिए friendly policy के कारण famous हुआ था,…. अब अपनी पहचान बदलने की कोशिश क्यों कर रहा है….। क्या यह कंपनी की नई रणनीति का हिस्सा है?….
