Asaduddin Owaisi On Operation Sindoor: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर सरकार की कथनी-करनी पर सवाल उठाए। ओवैसी ने कहा कि जब एक तरफ पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल ऑपरेशन की बात की जाती है, तो दूसरी तरफ एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में उसी देश के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है।