Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के परिणाम (election result) इस बार काफी चौंकाने वाले रहे थे.. अयोध्या में राम मंदिर (ram mandir) बनने के बाद भाजपा (bjp) को लगा था कि इस बार यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतेंगे.. लेकिन इस बार भाजपा (bjp) 80 की आधी सीटें यानि 40 भी नहीं जीत पाई.. लेकिन चुनाव से पहले भाजपा ने सिर्फ राम मंदिर (ram mandir) ही नहीं सभी जातियों को भी साधा था.. जयंत चौधरी (jayant chowdhury) , अनुप्रिया पटेल (anupriya patel) , ओपी राजभर (op rajbhar) और निषाद पार्टी को साथ लाए थे.. तो चलिए इस वीडियो में आपको बताता हूं कि कैसे भाजपा (bjp) के सहयोगी इस चुनाव (election 2024) में अनुपयोगी साबित हुए..