ओडिशा में पंचायत चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं जिनमें बीजेपी आगे है और चौथे चरण के नतीजे भी बीजेपी के पक्ष में हैं। भारतीय जनता पार्टी को अच्छी जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेडी की मुश्किलें बढ़ रही हैं क्योंकि इन चुनाव में वह अपना गढ़ बचाने में भी नाकाम रही है। वहीं कांग्रेस की स्थिति और भी बदतर हो रही है। जिला परिषद की 161 सीटों
के नतीजे में बीजेडी 85 सीट, बीजेपी 62 सीट और कांग्रेस महज 9 ही सीट जीत सकी हैं। चौथे चरण में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पहले तीन चरणों के आए नतीजों की बात करें तो बीजेडी को 290, बीजेपी 192, कांग्रेस को 44 और अन्य को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है। गौरतलब है कि बीजेपी की स्थिति पंचायत चुनाव में काफी मजबूत हो रही है। ओडिशा के तटीय जिलों में पार्टी अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है। वहीं इससे पहले हुए दो चरणों के चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। पार्टी ने 364 जिला परिषद की सीटों में से 129 पर जीत हासिल की थी। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इस चुनाव के प्रचार से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की गैरमौजूदगी से बीजेडी को नुकसान उठाना पड़ा है।
… और पढ़ें