देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से ओवरएज वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। इस कोशिश के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली नगर निगम मिलकर उन हॉटस्पॉट की पहचान करेंगे, जहां से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन शहर से गुजरने की कोशिश करते हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट और CAQM समेत प्रदूषण नियंत्रण निकायों ने लगातार कहा है कि एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स (ELV) को हटाया जाना चाहिए। ऐसे वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि इसे प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जा सकता है।