Kash Patel FBI Director: डेमोक्रेट्स ने काश पटेल (Kash Patel) की योग्यता, उनके पुराने बयानों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से उनकी नजदीकी पर सवाल उठाए. कश्यप ‘काश’ पटेल (Kash Patel) एक भारतीय-अमेरिकी वकील और पूर्व सरकारी अफसर हैं. न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में 1980 में जन्मे पटेल के माता-पिता गुजरात से हैं, जो पूर्वी अफ्रीका के युगांडा से अमेरिका आए थे. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है
… और पढ़ें