बाबरी मस्जिद विध्‍वंस की 25वीं बरसी पर मुस्लिम संगठन ने लगाए पोस्‍टर, लिखा- दोबारा तामीर करो, कहीं हम भूल न जाएं

बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना को 25 साल पूरे होने के बाद एक संगठन ने विवादित पोस्टर लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पोस्टर्स पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने लगवाए हैं। संगठन जो पोस्टर्स लगवाए हैं उसमें बाबरी मस्जिद की 25वीं बरसी को ‘धोखे के 25 साल’ बताया गया है। पोस्टर्स में लिखा है कि कहीं हम भूल ना जाएं, बाबरी मस्जिद को दोबारा तामीर करो।