Mumbai Storm News: मुंबई में सोमवार को भयंकर धूल भरी आंधी (mumbai dust storm) चली, जिससे न केवल उड़ान और ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ, बल्कि एक होर्डिंग (mumbai hoarding news) गिरने से 12 लोगों की मौत भी हो गई। घोट कपूर में तेज हवाओं के कारण एक बड़ा होर्डिंग (mumbai hoarding) गिर गया। मृतकों की संख्या बढ़ने के कारण बचाव अधिकारी मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने का काम कर रहे हैं। मुंबई के घाटकोपर (ghatkopar news) में मंगलवार तड़के होर्डिंग (mumbai hoarding video) गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए।