Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग मामले (ghatkopar hoarding case) के मुख्य आरोपी भावेश भिंडे (bhavesh bhinde) को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने भावेश भिंडे (bhavesh bhinde) को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है। घाटकोपर में हादसे (mumbai hoarding collapse) के बाद वह फरार हो गया। मुंबई पुलिस की 9 टीमें सात अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश में जुटी हुईं थी। आज सुबह मुंबई (mumbai news) लाया गया जहां उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।