Breaking News: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 20 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में एक ऑफ-रोड मैदान पर हुआ, जहां आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।