Nuh mewat News: हरियाणा में हुई झड़पों(haryana violence) पर बात करते हुए गृह मंत्री अनिल विज(anil vij) ने कहा कि, “नूंह घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने(anil vij) यह भी कहा कि घटना(mewat news) को अंजाम देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति(mewat nuh violence) का गठन किया गया है, समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी। अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है, तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी”. 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जब जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमला(haryana news) हुआ, जिसमें दो होम गार्ड मारे गए और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए। हिंसा के बाद नूंह-फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम(gurugram violence) से सटे जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.