Modi Minister Sanjay Seth News: Jharkhand Rajya Sabha MP संजय सेठ को धमकी, 50 लाख की रंगदारी और FIR !

Modi Minister Sanjay Seth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मंत्री को धमकी मिली है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने खुद दी है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि अज्ञात गिरोह ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। गिरोह ने कहा कि पैसा दो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर 50

लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया। संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी। डीसीपी (DCP) ने उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है, वह रांची के कांके का पाया गया है। इस पूरे मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने ANI से बातचीत में कहा कि मैंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है। मैं लगातार जनता से बातचीत कर रहा हूं। पीएम मोदी हमेशा हमें जनता की सेवा के लिए अथक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे कल (जबरन वसूली के संबंध में) संदेश मिला और मैंने झारखंड के DGP को इस बारे में सूचित कर दिया है।

‘पैसा दो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो’, मोदी के मंत्री को धमकी

और पढ़ें