राजा रघुवंशी केस ने पूरे भारत को झकझोर दिया है, राजा की पत्नी सोनम पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून पर हत्या कराने का आरोप है. तस्वीरों में जो 24 साल की सोनम चेहरे से एकदम मासूम नजर आती है, क्या वो इतनी शातिर हो सकती है, ये शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. 20 लाख रुपये में पति के मौत का सौदे के पीछे की सच्चाई आपको इस वीडियो में बताएंगे.