अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ी है। ट्रंप ने भारत को यूक्रेन युद्ध के कारण रूस से तेल खरीदने से मना किया है, जबकि भारत इसे द्विपक्षीय मामला बताकर रूस के साथ व्यापारिक संबंध जारी रखे है। इससे भारत-अमेरिका के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं, लेकिन क्या सच में ऐसा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसका जवाब दिया है।