Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) का पहले चरण का मतदान (election voting) खत्म हो चुका है… दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है… ऐसे में जो पार्टियां पहले चरण में पीछे रह गई हैं… वो दूसरे चरण में खुद को मजबूती से पेश करने की कोशिश में हैं.. इस बीच यूपी बसपा सुप्रीमो (bsp chief) ने बड़ा खेल कर दिया है… जातीय समीकरण को साधते हुए… सपा, कांग्रेस (congress) और बीजेपी (bjp) के वोटों में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है… यही वजह है कि बसपा सुप्रीमो (mayawati) ने गाजियाबाद के अपने चुनावी जनसभा (bsp jansabha) में मंच से ठाकुर वोटरों को लुभाने की कोशिश की है…