महाराष्ट्र में करीब दो सप्ताह की खींचतान और लंबी बैठकों के बाद आज मुख्यमंत्री का शपथग्रहण होने जा रहा है। देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना लगभग तया है। इसी बीच उद्धव गुट की शिवसेना के मुखपत्र सामना में एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया गया है। सामना में छपे एक लेख में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। दिल्ली में 28 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक हुई तो शिंदे वहां अमित शाह के सामने गिड़गिड़ाए कि उन्हें कम से कम 6 महीने तक सीएम बने रहने दिया जाए। मगर अमित शाह ने शिंदे की मांग को ठुकरा दिया था।