Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम नोज पर स्नान के लिए पहुंची थी। देर रात यहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद एक सवाल उठता है कि संगम नोज क्या है और क्यों यह स्थान इतनी महत्वपूर्ण है, जहां इतनी भारी भीड़ देखी जा रही है?