Mahakumbh Bhagdad: बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान से पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम पर भगदड़ (Kumbh Bhagdad) जैसी स्थिति पैदा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हालात जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर एक घंटे में ही दो बार बात की है। इस बीच, संगम पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद अखाड़ों ने 29 जनवरी को होने वाले अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के कारण लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। कई आध्यात्मिक नेता श्रद्धालुओं से भीड़ से बचने के लिए अस्थायी रूप से संगम घाट पर आने से बचने का आग्रह कर रहे हैं।
