Mahakumbh Bhagdad: प्रयागराज (Prayagraj) के संगम क्षेत्र में महाकुंभ (Mahakumbh) के दूसरे अमृत स्नान पर्व, मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) से पहले भगदड़ (Kumbh Bhagdad) मच गई, जिसमें 14 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों का आज का अमृत स्नान (Amrit Snan) रद्द कर दिया है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित केंद्रीय अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। घटनास्थल से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं, जिनमें लोग अपने परिजनों की मौत पर बिलखते नजर आए, जबकि कुछ लोग अपनी खोई हुई पहचान को तलाशते दिखे। कुछ तस्वीरों में पुलिसकर्मी स्ट्रेचर पर शवों को ले जाते हुए दिखाई दिए, तो कहीं घायलों को भी ले जाते देखा गया।
