Kuwait Fire Accident: 12 जून को कुवैत अग्निकांड में मारे गए पश्चिम बंगाल के मूल निवासी द्वारिकेश पटनायक का शव शनिवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा। राज्य मंत्री सुजीत बोस और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल और अन्य ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन स्थित उनके आवास पर पटनायक को अंतिम श्रद्धांजलि दी। 52 वर्षीय द्वारिकेश पट्टनायक उन 50 लोगों में से थे, जो कुवैत के मंगफ़ में एक श्रमिक आवास में लगी भीषण आग में मारे गए थे, जिनमें से 46 भारतीय थे।