जब देश 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों कर रहा था…उस वक्त कोलकाता में गाड़ियां तोड़ी गईं…टैंट उखाड़ दिए गए…धरना दे रहे लोंगों के बैनर फाड़े गए.कोलकाता में जुनियर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में देर रात RG कर मेडिकल कॉलेज में भीड़ ने जबरदस्त हंगामा कर दिया…भीड़ पहले कैंपस के अंदर घुसी और फिर धरना दे रही जगह पर तोड़फोड़ करने लगी…देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और गाड़ियां समेत पब्लिक प्रॉपर्टी को तोड़ने लगी…अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की. जवाब में कोलकाता पुलिस ने उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज किया.बता दें जुनियर डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में डॉक्टर देश भर में सिस्टम की नाकामी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Kolkata police commissioner Vineet Goyal loses cool after being interrogated by media after the vandalism incident at the RG Kar Medical College Hospitals. At midnight of 15th August, the Kolkata Police commissioner rejected all allegations of discrepancies in the investigation of the RG Kar Doctor’s Rape and Murder Case.