Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में लेने के एक दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के परिसरों और शहर में 14 अन्य स्थानों पर रविवार को तलाशी ही….। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तब हुआ जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जनवरी 2021 से अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्थानांतरण का आदेश दिया, जो घोष के कार्यकाल से मेल खाती है।… ऐसे में सीबीआई ने रविवार को घोष के कई सारे ठिकानों पर रेड मारी.. अब सवाल उठता है कि आखिर रेड में सीबीआई को क्या-क्या मिला?
A day after taking over the investigation into alleged financial irregularities at Kolkata’s RG Kar Medical College and Hospital, the Central Bureau of Investigation (CBI) on Sunday conducted searches at the premises of former hospital principal Sandeep Ghosh and 14 other places in the city. .. According to media reports, this came after the Calcutta High Court on Friday ordered the transfer of the Special Investigation Team (SIT) set up by the West Bengal government to probe alleged corruption at the hospital from January 2021, which coincides with Sandip Ghosh’s tenure. .
