kolkata Case: दुष्कर्म के बाद हुई डॉक्टर की हत्या (Kolkata doctor death) के बाद कोलकाता से लेकर दिल्ली तक हर कोई आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है(Kolkata protest).. इसी बीच RG Kar medical college के परिसर में 7 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ घुस आई और उसने तोड़फोड़ की और डॉक्टरों से मारपीट भी की.. इस मुद्दे पर Kolkata High Court ने संज्ञान लिया.. और पूरे मुद्दे को लेकर हाई कोर्ट ने अपना रुख सख्त रखा.. इतना ही नहीं इस मुद्दे पर बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए इसे सरकारी मशीनरी की नाकामी करार दे दिया… तो चलिए इस वीडियो में आपको बताता हूं कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या-क्या कहा…