पश्चिम बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात ठप हो गया। आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और कोलकाता में कई घरों और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया। शहर के कई पूजा पंडालों में पानी घुस गया और मेट्रो-रेल सेवाएं भी ठप हो गयीं। पानी में करंट फैलने से 5 लोगों की मौत हो गयी।