Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (west bengal medical council) ने 7 सितंबर को घोष (sandip ghosh) को एक शो-कॉज नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया था। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो काउंसिल (kolkata medical council) ने उनका मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। देखिये वीडियो और जानिए क्या है अब केस का लेटेस्ट अपडेट!