Kolkata Doctor Case: शुक्रवार की सुबह डॉक्टर का शव जिस सेमिनार रूम में मिला था, उससे कुछ ही फीट की दूरी पर घटना के बाद शुरू हुए जीर्णोद्धार कार्य की ओर इशारा करते हुए, सीपीआई (एम) से संबद्ध डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने मंगलवार को अस्पताल की आपातकालीन इमारत के गेट पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सबूतों को नष्ट करने और “असली अपराधियों को छिपाने” का प्रयास किया जा रहा है।
Kolkata Doctor Case: Pointing to the renovation work that began after the incident, at an area just a few feet away from the seminar room where the doctor’s body was found on Friday morning, CPI(M)-affiliated Democratic Youth Federation of India (DYFI) and Students’ Federation of India (SFI) on Tuesday gathered at the gate of the hospital’s Emergency building to protest what they alleged was an attempt to destroy evidence and “hide the real culprits”.
