Israel Threat to Trump: ईरान, अमेरिका और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के सबसे बड़े नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (ayatollah khamenei) के सलाहकार जवाद लारीजानी (jawad larijani) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी (jawad larijani death threat to trump) दी है। लारीजानी ने ईरानी टीवी पर कहा कि अब ट्रंप फ्लोरिडा वाले अपने घर मार-ए-लागो में भी महफूज़ नहीं हैं और कोई भी ईरानी ड्रोन उन पर हमला कर सकता है। जिसके बाद ट्रंप (trump) ने भी बिना डरे लारीजानी की इस धमकी का जवाब दिया है। आईए जानते हैं दोनों नेताओं ने क्या बातचीत हुई