अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के समक्ष जो शांति प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, हमास ने उसे स्वीकार कर लिया है। हमास का कहना है कि उसे ट्रंप का युद्धविराम प्रस्ताव मान्य है। हमास का कहना है कि वो ट्रंप के प्रस्ताव के अनुसार, गाजा पट्टी से बाहर निकलने के लिए तैयार है। साथ ही, हमास इज़राइली बंधकों को भी सौंपने के लिए सहमत है। हमास ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की प्रशंसा की है।