Description: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान ने अपने साथ धर्म को लेकर हो रहे भेदभाव का खुलासा किया है। बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक स्टोरी पोस्ट कर अपनी कहानी बताई है। उन्होंने इस्टाग्रांम पर पोस्ट कर बताया है कि कैसे उन्हे धर्म अलग होने के कारण अपने दोस्तों को खोने पड़े हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग धर्मों में बंट जाने की वजह से वह अब अपनी बात रखने में डरते हैं। तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में आखिर बाबिल में क्या लिखा है और ऐसा क्यों….