Dalai Lama 90th Birthday : तिब्बती बौद्ध धर्म के सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. तेनजिन ग्यात्सो जिंदा रहते ही अपने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान कर देना चाहते हैं. तो अब सवाल ये है कि अगला दलाई लामा कौन होगा और ये कैसे तय होता है? क्योंकि दलाई लामा को चुनने का तरीका बहुत दिलचस्प है. साथ ही अब तक क्या होता आया है और आगे क्या होने की संभावना है? दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर कईं सवालों के जवाब हम आज के जनसत्ता मुद्दा समझें एक्सप्लेनर के इस वीडियो में देने की कोशिश करेंगे.
