साल 2015 की यूपीएससी टॉपर रही टीना डाबी इन दिनों अपने दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं……….कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया था……और जल्द ही शादी के बधंन में बधने के संकेत दिए थे……मजेदार बात यह है कि टीना डाबी की वजह से उनके नए पार्टनर प्रदीप गवंडे सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए है…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट कौन है प्रदीप गवंडे और कैसे शुरू हुआ इनके बीच में प्यार
